अपर मुख्य सचिव गृह बिहार ने आईपीएस हरकिशोर को किया सम्मानित

रिपोर्ट-अंगद कुमार,सिवान
सिवान में खुशी की लहर
जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिरा गांव के मूल निवासी आई पी एस ई हरकिशोर राय को बिहार के अपर मुख्य सचिव गृह श्री अमिर सुभानी ने पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर बीते सोमवार को किया सम्मानित । सिवान के लाल को सम्मानित होने पर जिले व प्रखण्ड वासियों में खुशी की लहर है । वर्तमान समय में आईपीएस हरकिशोर राय भोजपुर जिला के पुलिस अधीक्षक हैं ।सम्मान समारोह पटना सरदार पटेल भवन के पुलिस मुख्यालय आडोटोरियम हॉल में सम्पन्न हुआ ।यह सम्मान सारण व भोजपुर में किये गए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बिहार सरकार द्वारा दिया गया ।पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि हर परिस्थिति में चैलेंज को स्वीकार करना तथा अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना ही सफलता की कुंजी है । सिवान सांसद कविता सिंह ने कहा कि आई पीएस हरकिशोर जी को बिहार सरकार के द्वारा सम्मान मिलने से जिले में खुशी की लहर है जो जिले के युवाओं को हरकिशोर राय जैसा बनकर प्रदेश व राष्ट्र का सेवा करने के लिए उत्प्रेरित करता है ।मंगलवार को तीतरा गांव में उनके पैतृक आवास परिसर में राष्ट्रसृजन अभियान के द्वारा राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार के अध्यक्षता में बधाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ टीएन सिंह ,जदयू नेता अजय कुमार सिंह ,विजय प्रताप उर्फ मंटू शाही ,जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह ,पूर्व मुखिया रामेश्वर राय ,पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पिंकू ,प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ,डॉ ओमप्रकाश , पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामाकांत पाठक ,अशोक राय, प्रमोद राय , डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक सुभाष चंद प्रसाद , प्रतीक बीएड कॉलेज के निदेशक मुकेश राय, प्रशांत कुमार , रामेश्वर सिंह ,हरिकांत सिंह, उप मुखिया बड़े राय,शानू कुमार ,प्रो विजय कुमार सिंह, भाजपा नेता अवध किशोर राय, जयप्रकाश तिवारी,सुनील सिंह ,अभिषेक कुमार सिंह , डॉ जीतेश कुमार सिंह ,संजय सिंह, अंकित मिश्राआदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया ।
37 total views, 2 views today