इस साल शुरू होगा इंडियन चेस लीग, शतरंज महासंघ की घोषणा

नई दिल्ली
-2026 चेस ओलंपियाड की दावेदारी भी पेश करेगा भारत
-देश को शतरंज का सुपरपावर बनाने के ‘ब्लूप्रिंट’ का अनावरण
-AICF अध्यक्ष कपूर ने कहा-महिलाओं की ग्रां प्री होगा आयोजित
नई दिल्ली : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) ने घोषणा की कि वह इस साल इंडियन चेस लीग शुरू करेगा और आने वाले समय में 2026 चेस ओलंपियाड की दावेदारी भी पेश करेगा
AICF अध्यक्ष संजय कपूर ने अपनी सालाना आम बैठक (एजीएम) के आयोजन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश को शतरंज का सुपरपावर बनाने के ‘ब्लूप्रिंट’ का भी अनावरण किया। कपूर ने कहा कि हम भारत को दुनिया के लिये शतरंज का ठिकाना बनाना चाहते हैं और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये एक योजना भी बनाई है।
कपूर ने कहा कि लंबे समय से हम इस खेल को और लोकप्रिय बनाने के लिए इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ इंडियन चेस लीग शुरू करने के इच्छुक हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी टीमों का पहला चरण इस साल ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महासंघ कर एजीएम में फैसला किया गया कि AICF महिलाओं की ग्रां प्री आयोजित करेगा।
29 total views, 1 views today