दिल्ली मेट्रो की सवारी करने वालों के लिए है बड़ी खुशखबरी
83 views

रंजनन अभिषेक (नई दिल्ली)
दिल्ली मेट्रो की सवारी करने वालों के लिए डीडीएमआरसी बहुत जल्द एक खुश्खबरी देने वाली है।
दरसल बात यह है कि अब बहुत जल्द दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से कैशलेस होने वाली है ।
डीएमआरसी ने देशभर में फैल रहे कोरोना माहामारी के बाद यह सुविधा लागू करने की योजना तैयार किया था।
सभी मेट्रो स्टेशनों के स्वचालित प्रवेश द्वार(ऑटोमेटिक एन्ट्री गेट)को अपग्रेड किया जा रहा है और और अब आप क्यूआर स्कैनर के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे ।
अब यात्रियों को टोकन या कार्ड व कैश साथ में रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी,अब आसानी से मोबाइल से भुगतान किया जा सकेगा ।।
83 total views, 1 views today