नशे के हालत में गाड़ी चलाते समय गिरने से घायल
48 views

सीवान
हसनपूरा सीवान एमएच नगर थाना के हजूरी मंजिल के ठीक सामने एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से लड़खड़ा गया और जैसे ही गिरा पीछे से बाइक उसको रौंदी जिससे उसका सर फट गया और बुरी तरीके से खून बहने लगा इसी दरमियान ग्रामीणों ने उसको उठारहे थे की तब तक एमएस नगर थाना के मुन्ना यादव दल बल के साथ पहुंचकर अपनी जीप में ले निजी क्लिनिक में इलाज कराने के लिए चले गए घायल व्यक्ति के बारे में बताया जाता है की मन्द्रापाली निवासी राम प्रसाद निराला का पुत्र 42 वर्ष तारकेश्वर कुमार निराला बुरी तरीके से घायल है जिसका स्थानीय पीएचसी में रेफर किया गया है
49 total views, 2 views today