दिन दहाड़े अभियंता की गोली मारकर हत्या

हज़ारीबाग
हज़ारीबाग से केरेडारी जाने के क्रम में अपराधियों ने की फायरिंग
अपराधियों ने शहर से महज 15 कि मी दूर दिन दहाड़े गोली मारकर अभियंता सत्येन्द्र कुमार सिंह की हत्या कर दी। हज़ारीबाग से केरेडारी जाने के क्रम में अपराधियों ने कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा में पुंदरी मोड़ के पास घटना को करीब 10.30 बजे के आसपास अंजाम दिया। बताया गया है कि मृतक टाटा सूमो वाहन से हज़ारीबाग से केरेडारी के पांडु जा रहे थे, जहां वह एनटीपीसी के लिए एल एन्ड टी द्वारा किये जा रहे कन्वेयर बेल्ट निर्माण कार्य से जुड़े थे। घटना के संबंध में बताया गया है कि वाहन जैसे ही पुंदरी मोड़ के पास पहुंचा, दो बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग की। गोली सीसे से पार करते हुए पीठ में लगा और फिर आगे से निकल गया। अपराधियों ने 3 और फायर किया जो वाहन में लगा। गोली लगते ही चालक उन्हें लेकर हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं एल एन्ड टी व एनटीपीसी के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। एसपी कार्तिक एस भी अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के कारणों का पता नहीं चला है। बताया गया है कि मृतक एनटीपीसी के लिए केरेडारी के पांडु में कन्वेयर बेल्ट निर्माण कार्य कर रही एल एन्ड टी कंपनी का इक्विपमेंट इंजीनियर था, साथ ही एलएंडटी के साइट इंचार्ज आर पी सिंह का भतीजा था।
65 total views, 1 views today