समझौता करने महिला हेल्पलाइन पहुंचे लड़की और लड़का पक्ष आपस में भीडे

रिपोर्ट… श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर समाहरणालय परिसर में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब महिला हेल्पलाइन में समझौता कराने आयी एक महिला के मायके वाले और ससुराल वाले आपस में हाथापाई करने लगे, दरअसल 31 मई 2010 को मिरजानहाट निवासी सुष्मिता भारती की शादी तातारपुर थाना क्षेत्र के लालकोठी के राजीव कुमार पांडे से पूरी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी, लेकिन सुष्मिता भारती के अनुसार शादी के बाद से ही उसके पति, सास-ससुर और ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, इस बीच सुष्मिता एक बच्ची की मां बन गई, लड़की होने के बाद ससुराल वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा, साथ ही और दहेज देने के लिए सुष्मिता के पिता पर दबाव भी बनाया जाने लगा।
इस बीच 28 नवंबर 2019 को ससुराल वालों के द्वारा मिट्टी तेल छिड़ककर सुष्मिता को जलाने का प्रयास भी किया गया, जिसके बाद बुरी तरह झुलसी सुष्मिता का इलाज काफी दिनों तक अस्पताल में चला, और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया, इस बीच बड़ी हो रही बेटी के लिए सुष्मिता ने समझौता कर लेने में ही अपनी समझदारी समझी जिसको लेकर उसने महिला हेल्पलाइन में आवेदन दिया, और आज समझौता के दरमियान लड़का पक्ष के लोग लड़की पक्ष के लोग से उलझ गए, जिलाधिकारी कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर हो रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामा को समाहरणालय परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डो ने शांत कराया….
78 total views, 1 views today