पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि से नाराज कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

रिपोर्ट… श्यामानंद सिंह ,भागलपुर
पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार हो रहे वृद्धि पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है, कांग्रेस नेता ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार भारत को विश्व गुरु बनाए जाने की बात कहती है, वहीं दूसरी ओर लगातार पेट्रोलियम पदार्थ के दाम में वृद्धि के कारण किसानों और आम लोगों के सामने बहुत ही विकट परिस्थिति खड़ी हो गई है, पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार वृद्धि के कारण महंगाई चरम सीमा पर है, साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून को काला कानून करार देते हुए अजीत शर्मा ने कहा कि इससे किसान की स्थिति बदतर होगी और व्यापारियों को केंद्र सरकार मदद पहुंचाने को लेकर कार्य कर रही है, साथ ही कांग्रेस नेता ने नए कानून से जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा दिए जाने की बात भी कही, वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार नया कृषि कानून वापस नहीं लेती है तब तक किसानों को आंदोलन करना चाहिए और कांग्रेस पार्टी उनके साथ है…
55 total views, 1 views today