धूमधाम के साथ हो रही है विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा

रिपोर्ट …श्यामानंद सिंह, भागलपुर
विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा -अर्चना पूरे देश के साथ भागलपुर और अंग प्रदेश में धूमधाम के साथ की जा रही है ,हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक मां सरस्वती को ज्ञान और बुद्धि की देवी माना जाता है,बसंत पंचमी के दिन ही मां विद्यादायिनी का प्राकट्य दिवस भी मनाया जाता है,
माना जाता है कि देवी सरस्वती का जन्म माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हुआ था,इसलिए बसंत पंचमी के दिन ही मां विद्यादायिनी का प्राकट्य दिवस भी मनाया जाता है, वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार देवी सरस्वती ने इस दिन भगवान कृष्ण को वरदान दिया था, हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक मां सरस्वती को को ज्ञान और बुद्धि की देवी माना जाता है, इस दिन उनके साथ ही, किताब-कॉपी और कलम की पूजा भी होती है, साथ ही, देवी के प्रिय वाद्य यंत्रों की पूजा करने का भी विधान है, सरस्वती पूजा को लेकर भागलपुर के शहरी क्षेत्र के कई शैक्षणिक संस्थानों और निजी संस्थानों को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है, और मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र-छात्राएं पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना कर रही है, कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच हो रहे सरस्वती पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, आइए हम दिखाते हैं भागलपुर जिले अलग-अलग जगहों के पूजा पंडालों की तस्वीरें
44 total views, 1 views today