कला केंद्र मे 32 प्रकार की मंजूषा पेंटिंग बना की जा रही है सरस्वती पूजा

रिपोर्ट–श्यामा नंद सिह भागलपूर
भागलपुर कला केंद्र में सरस्वती पूजा के अवसर पर भव्य मंजूषा मंडप का निर्माण किया जा रहा है इस मंडप की ऊंचाई लगभग 17 फीट है जिस पर 32 प्रकार की मंजूषा पेंटिंग स्कोर उकेरा गया है जिसमें चांदो सौदागर बिहुला विषहरी ने तुला धोबिन हनुमान शिव गणेश कार्तिक सहित कथा से संबंधित अनेक कृतियां है। इस बार कला केंद्र की मंजू शाम की एक मुख्य विशेषता यह भी है कि इसमें पूरी तरह से इको फ्रेंडली कलर का भी इस्तेमाल किया गया है भोजपत्र को भी मंजूषा के तीन मूल रंगों से रंग कर मेहराब और बॉर्डर का निर्माण किया जा रहा है मंडप को देखते ही ऐसा लगता है मानो यह प्राचीन काल में निर्मित बिहुला का ही मंडप हो कला केंद्र से जुड़े सभी कलाकार और रंगकर्मी भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं कलाकारों में राम लखन गुरु जी के मार्गदर्शन में डॉक्टर चैतन्य विष्णु आलोक अंजलि ब्यूटी मेघा इमरान विक्रम शशी और सूरज पूरी तन्मयता से मंजूषा के निर्माण में लगे हुए हैं
इस बार की मंजूषा निर्माण में मूलत है 3 विशेष बातों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जिसमें मूर्ति निर्माण अजंता शैली में मंडप निर्माण लोक मंजूषा में और रंग इको फ्रेंडली साथी कोरोनावायरस का भी पालन किया जा रहा है
44 total views, 1 views today