भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के विभिन्न जगहों मे सरस्वती पुजा धुमधाम से मनाया गया

भागलपुर सुलतानगंज
भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के विभिन्न जगहों मे सरस्वती पुजा धुमधाम से मनाया गया ।वहीं अब्जुगंज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ करते हुए प्रसाद बाटे गए।तथा छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की अराधना करते हुए मन्नते मांगे।
इसको लेकर काफी स्कूलों व कोचिंग स्थान एवं निजी घरों मे मां सरस्वती की अराधना कर मन्नते मांगे। साथ ही सुल्तानगंज के बड़ी दुर्गा स्थान के प्रांगण में संध्या आरती कर प्रशाद बितरण किए इस दौरान मंदिर के सचिव आशीष कुमार ने बताया कि माता के कृपा से जो खुशी महशुश कर रहे है और माता के आर्शीवाद से हमलोग इस कोरोना काल को झेल लिए। इस कस्ट को अब नया साल माता सरस्वती के कृपा के बढ़िया कटे और यह पूरी तरह खत्म हो जाए यही कामना करते है। इस दौरान मंदिर के अध्यक्ष शिवम चौधरी , सन्नी चौधरी एवं मंदिर के पुजारी संजय पाठक मौजूद थे। दूसरी ओर सुल्तानगंज नगर परिषद के वार्ड 7 मिर्जापुर महादलित टोला में माँ सरस्वती की संध्या आरती की गई, जहाँ प्रशाद के रूप में खीर बंटवाया गया ।
इस दौरान इस संस्था के अध्यक्ष राजकुमार मल्लिक, पवन मल्लिक,ललन मल्लिक, संतोष मल्लिक, शिव कुमार एवं राजेश मल्लिक मौजूद थे। साथ ही इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने पेट्रोलिंग गाड़ी तेज कर उत्पाद तथा हुरदंग मचाने वालो पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं।
343 total views, 3 views today