सुलतानगंज खानपुर पंचायत मे दो दिन पुर्व पैक्स चुनाव मे सैकड़ों बोकस मतदान का मामला को लेकर उम्मीदवार ने पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर चुनाव रद्द कराने की मांग की

भागलपुर
सुलतानगंज के खानपुर पंचायत के आवारत्नपुर मे विर्गत दो पुर्व पैक्स चुनाव मे बोकस मतदान का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं इस मामले मे पैक्स अध्यक्ष के उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान करा रहे कर्मी के द्वारा सैकड़ों बोकस मतदान कराऐ गए।जिसका वीडियो साक्ष प्रमाणित हैं।जिसमे आवारत्नपुर पैक्स के मतदाता वार्ड 15 के नवल किशोर सिंह पिता स्व.नन्दकिशोर सिंह को बिना मतदान किए हि मतदान केंद्र से लौटा दिया गया।मतदान करा रहे कर्मी ने मतदाता को बताया कि आपका मतदान दे दिया गया हैं।जबकी नवल किशौर सिंह ने मतदान दिया ही नहीं इसको लेकर मतदान केन्द्रों कर्मीयों के द्वारा नोकझोंक किया गया।जो विडियों रेकॉर्डिंग मे साक्ष्य हैं।ऐसे सैकड़ों मतदाताओं का बोकस मतदाता प्रतिद्वंद्वी के द्वारा करा लिया गया।जिसकी लिखित शिकायत निर्वाचन पदाधिकारी सह विडिओ नवल किशौर ठाकुर,एसडीएम भागलपुर, जिला अधिकारी, आयुक्त प्रमंडल भागलपुर, को ईमेल के माध्यम किया गया।साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी नवल किशौर ठाकुर मुलाकात कर इस मामले अबगत करते हुए पैक्स अध्यक्ष चुनाव को रद्द कर पुर्णः मतदान करने की बात कही।इस मामले मे निर्वाचन पदाधिकारी सह विडिओ नवल किशोर ठाकुर ने मिडिया को बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ हैं।इसकी जांच कराई जाएगी।और दोशियों पर कार्यवाही की बात कही।
280 total views, 1 views today