पुनर्वास की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के समीप झुग्गी झोपड़ी समिति के द्वारा दिया गया धरना

रिपोर्ट… श्यामानंद सिंह ,भागलपुर
पुनर्वास की मांग को लेकर भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय के समीप झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे सभी पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से रेलवे और मेडिकल के बेकार पड़े जमीन पर आशियाना बनाकर रह रहे हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन के द्वारा उन्हें 2 दिनों के भीतर जगह खाली करने का निर्देश दिया गया है।
आंदोलनकारियों का यह भी कहना था आज तक जिला प्रशासन और राज्य सरकार उन सबों को सिर्फ सब्जबाग दिखाने का काम किया है, एक तरफ राज्य सरकार हर एक गरीब को छत मुहैया कराने की बात करती है ,वहीं दूसरी ओर उन सबों के घरों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, अगर सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा उनकी मांगों को पूरी नहीं की गई तो वे सभी बाध्य होकर आत्मदाह करने को मजबूर होंगे…
35 total views, 2 views today