नाथनगर रेलवे ट्रैक पर जिंदा बम बरामद, बीएमपी-9 की टीम ने बम किया डिफ्यूज

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर
बुधवार रात मालदा डिवीजन के नाथनगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के रेलवे ट्रैक पर बम मिलने से अफरातफरी मच गई। रेलवे ट्रैक के बीच मे वायर से कनेक्ट कर बम को प्लांट कर दिया गया था। इसकी सूचना मिलते ही सीनियर एसपी नताशा गुड़िया ,एएसपी पूरन झा समेत, रेलवे के अधिकारी एसएसबी जवानों के साथ पहुंचे और दोनों दिशाओं से आ रही चार ट्रेनों को जगह जगह रोक दिया। काफी देर तक जाँच पड़ताल के बाद एसएसबी के जवानों ने बम की जाँच करने की बात कह और बम को पहले पत्थर से और फिर बांस से मारकर जांच की ,फिर जब बम नहीं फटा तो उसे नकली करार देते हुए हाथों में उठा लिया। इसके बाद बीएमपी-9 की टीम ने वहाँ पहुंचकर बम को असली करार देते हुए डिफ्यूज किया।
3 घण्टे बाद से ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कराया गया। बताया जा रहा है कि सुपर एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची गयी थी। लेकिन बीएमपी-9 की टीम की सूझ बूझ से बड़ी घटना होने से बच गयी। इस मामले अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
210 total views, 1 views today