सुलतानगंज कटहरा गांव मे नाट्य कला के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन भावी जिला परिषद के प्रत्याशी शोभा कुमारी ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्जवलित कर किए

भागलपुर
सुलतानगंज प्रखंण्ड के कटहरा गांव मे सरस्वती पुजा को लेकर नवयुवक किसान नाट्य कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कि गई।इस कार्यक्रम का उदघाटन भावी जिला परिषद दक्षिणी के प्रत्याशी शोभा कुमारी ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्वालित कर उदघाटन किए। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा नाट्य कला का विमोचन कि गई।
कार्यक्रम के दौरान भावी जिला परिषद दक्षिणी के प्रत्याशी शोभा कुमारी ने छात्र छात्राओं का उत्साह बढाते हुए कहा नाट्य से मनो विज्ञान बढता हैं।जिससे नाट्य कर अपने मनो विज्ञान के साथ शारारिक भी स्वास्थ्य रहते हैं।इस लिए खेल खेल के माध्यम से नाट्य छात्र छात्राओं को करना चाहिए साथ ही पढाई मे भी विशेष ध्यान देकर गांव का नाम रोशन करे ताकि माता ,पिता के साथ गांव खुशहाल रहे।इस मौके प्रखंण्ड जदयु महिला अध्यक्ष प्रेम प्रभा सिन्हा एंव नवयुवक किसान नाट्य कला के सदस्य संतोष कुमार, राजेश मंडल,बिरेंदर मंडल,अरविंद कुमार मुन्ना,महेश दास एंव तमाम ग्रामीण मौजुद थे।
317 total views, 4 views today