भागलपुर अकबरनगर मे कृषि कानून बिल के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर ट्रेन को घंटों बांधित कर नारेबाजी किये
215 views

भागलपुर
अकबरनगर मे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानुन बिल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अकबरनगर रेलवेस्टेशन मे मुजफ्फरपुर जन एक्सप्रेस ट्रेन को घंटों रोक कर बांधित करते हुए जमकर केन्द्र सरकार के विरोध मे नारेबाजी किए।वहीं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता निरज कुमार ने बताया केन्द्र सरकार द्वारा कृषि कानुन बिल वापस नहीं लेने को लेकर मुजफ्फरपुर ट्रेन को रोका गया हैं।
किसानों के हित मे यह बिल सही नहीं हैं।अगर केन्द्र सरकार द्वारा कृषि कानुन बिल वापस नहीं लिया जाएगा ।तो इससे भी बडा आनदोलन कि चेतावनी दिए।इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजुद थे।घटना की सुचना मिलते ही आरपीएफ इंचार्ज सुधाशु कुमार सुधा ने दल बल के साथ पहुच कर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर हटाया गया।
224 total views, 1 views today