सुलतानगंज नवटोलिया मे सरस्वती पुजा को लेकर जागरण की प्रस्तुति
189 views

भागलपुर
सुलतानगंज के असियाचक पंचायत के नवटोलिया गांव मे युवा सम्राट सरस्वती पुजा समिति द्वारा पिछले सात वर्षों से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर जागरण,कृतन ,एंव खेल खुद का आयोजन किया जाता। इसको लेकर नवयुवक समिति के सदस्य मिथलेश चन्द्र वंशी ने बताया कि आज कृतन कर कल म़ां सरस्वती की अंतिम विदाई दि जाएगी ।इसकी तेयारी जोर शोर कि जा रही ।इस कमिटी के सदस्य मिथलेश कुमार चन्द्र वंशी,मुकेश कुमार, शंभू कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार वार्ड सदस्य, रोहित कुमार ,अमित कुमार,एंव इत्यादि सदस्य मौजूद थे।
192 total views, 3 views today