भागलपुर जिला में जशने गरीब नवाज का उर्स पाक बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया
44 views

भागलपुर जिला से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट
भागलपुर जिला के हबीबपुर पंचायत में मोहम्मद शाम के आवास पर जशने गरीब नवाज उर्स पाक बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे !वही ख्वाजा गरीब नवाज के उर्फ के मौके पर पूरे हिंदुस्तान में आज के दिन जशने गरीब नवाज का उर्स पाक मनाया जाता है!
वही इस मौके पर हबीबपुर पंचायत में जशने गरीब नवाज का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया! इस मौके पर उपस्थित सैयद शाहनवाज आलम खानकाहए शहबाजी. अकमल रजा अकमल. इश्तियाक रहमान. कारी काजिम. मिराज बारशी. एवं कई ओलमा मौजूद थे!
46 total views, 2 views today