सुलतानगंज प्रखंण्ड के असियाचक पंचायत के नवटोलिया गांव मे घर के चापाकल सुखने पर पानी के लिए दर दर भटक रहे

भागलपुर
सुलतानगंज प्रखंण्ड के असियाचक पंचायत के नवीन टोला वार्ड 5 मे एक महिनों से चापकल का लेयर पानी घटने के कारण कई घरो मे पानी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं।वहीं इस मामले मे ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि एक महिनों से पानी के लेयर निचे चले जाने से कई घरो का चापकल सुख गया हैं।जिसमें गांव के निलम देवी,पुतुल देवी, संजु देवी,मिरा देवी ऐसे कई घरो का चापकल सुख गया हैं।पीएचडी विभाग द्वारा जलनल योजना के तहत कनेशन दिया गया हैं।उसमे भी कभी पानी दिया जाता हैं कभी नहीं ओर कई घरो मे कनेक्शन नहीं दिया गया हैं।जिसका नाम राकेश कुमार,घंटों बिंद टुनटुन बिंद, उत्तम बिंद, संजीत बिंद, नरेश बिंद, कुलदीप बिंद, जितेंद्र यादव के घरो मे कनेक्शन नहीं दिया गया।पीएचडी विभाग के ठेकेदार का कहना है जितना कनेशन था उतना कनेशन दे चुके हैं।जितना बाकी बच गए ।पास होने पर दिया जाएगा।लेकिन ग्रामीण पानी के लिए गांव के मात्र दो चापकल पर निर्भर हैं जो कभी एक चापकल खराब हो जाता हैं।दुसरे चापकल मे पानी लम्बी कतार व मारपीट पानी के लिए होने लगता हैं।इस मामले मे मुखिया द्वारा पिएचडी विभाग के अधिकारी को शिकायत किया गया लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं होने से पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं।वहीं पीएचडी विभाग के एसडीओ अंजनी कुमार ने दुरभाष पर बताया कि दो चार दिन मे कनेशन करा दिया जाएगा।
212 total views, 1 views today