नाथनगर में बम मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

रिपोर्ट… श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर के नाथनगर में बुधवार की देर शाम अपराधियों के द्वारा ट्रेन को डिरेल करने की योजना को प्रशासन के द्वारा नाकाम किये जाने के बाद रेलवे प्रशासन के द्वारा सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा लगातार रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है , हम आपको बता दें कि नाथनगर के प्लेटफॉर्म नंबर के समीप पटरी पर बम बरामद होने से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई थी।
खबर मिलते ही भागलपुर एसएसपी, रेल एसपी, सिटी एएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे. और इसके बाद बम निरोधक दस्ता बम की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची और बम को पास में ही एसआर हाई स्कूल के परिसर में ले जाया गया और वहीं पर बम को डिफ्यूज किया गया. इस दौरान पता चला कि बम शक्तिशाली था.जिसमें दो डेटोनेटर लगा हुआ बम था. अगर ट्रेन के गुजरने के दौरान विस्फोट होता तो बड़ी घटना हो सकती थी…..
84 total views, 2 views today