भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्रों के कई वार्ड मे पांच दिनों से पानी की समस्या उत्पन्न मोटर मेकनिकल पांच दिनो से फरार

भागलपुर
मोटर मेकनिकल पांच दिनो से फरार
भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड मे पानी की समस्या पांच दिन से उत्पादन हो गई ।वहीं इस मामले मे ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय पानी सफलाई नहीं दिया जाता हैं।शाम मे मात्र दो बालटी पानी दिया जाता हैं।ऐसा दस दिन पहले हुआ था।बिच मे ठिक हो गया था।लेकिन पांच दिन से पानी की समस्या फिर उत्पन्न हो गई हैं।इस मामले की शिकायत वार्ड पार्षद सरिता देवी,विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल,एंव कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार को लिखित शिकायत करने पर नल दो दिन ठिक चला फिर वहीं समस्या उत्पन्न हो गई हैं।इस मामले की जानकारी मिडिया के द्वारा मोटरपंप के पास जाने पर मोटरपंप चलाकर मोटरपंप के पास घंटों नादारत दिखे तभी मोटरपंप चला रहे मेकेनिक अनिल पासवान के आने पर कहा बातरुम के बहाना बनाकर डेरा चले गए ओर मोटर खुले दरबाजे मे चलता रहा ।साथ ही पांच दिन से एक मोटरपंप के मोटर कर्मी शादी का बहाना बनाकर तीन ओपरेटर गायब हैं।एक मोटरपंप नहीं चलाया जा रहा है जिसके कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। इसकी शिकायत पिएचईडी के मेकनिकल एसडिओ रवि कुमार को शिकायत करने पर कार्यवाही की बात कहते हुए जल्द ही पानी सफलाई कि बात कही
214 total views, 1 views today