पड़ोसी ने की जान से मारने की कोशिश धारदार हथियार से किया वार

रिपोर्ट—शयामा नंद सिह भागलपूर
समस्तीपुर जिले के मुफ़्फ़सिल थाना क्षेत्र, लगुनियाँ सूर्यकंठ, खोड़ी टोला की है। जहां चाचा चन्द्र किशोर, बेटा रोशन कुमार झा, पत्नी सुधा, साला गोपाल ठाकुर ने अपने भतीजे शिवशंकर झा को रड, खंती एवं गयता से मारकर बुरी तरह से लहू लुहान कर जमीन पर गिरा दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भतीजा शिवशंकर झा बालू व गिट्टी लेकर आ रहा था कि तभी उसके चाचा चंद्रकिशोर झा ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर शिवशंकर पर अचानक धारदार हथियार से सभी ने मिलकर सिर गयता से वार कर दिया जिसमें भतीजा बुरी तरह से लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गया। आनन फानन में शिवशंकर झा को परिवार वालो ने बेहोशी के हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहीं शिवशंकर के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ एक तरफा कार्रवाई कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि चंद्र किशोर झा हमेशा यूं ही सबसे झगड़ा करते रहता है। गांव के सारे लोग उससे परेशान हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चंद्रकिशोर झा हमेशा झगड़ा-लड़ाई कर लोगों को झूठा मुकदमा कर फसाते रहता है।
वहीं शिवशंकर झा की मां और पत्नी ने वरीय पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
100 total views, 1 views today