जनप्रतिनिधियों कि उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य प्रतिनिधियों ने किया प्रशिक्षण का वाक आउट

रिपोर्ट… श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में पंचायती राज विभाग के द्वारा योजना बनाने को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान पटना से विभाग के वरीय अधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों को योजना बनाए जाने को लेकर प्रशिक्षित किए जाने कि योजना थी।
लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद स्थापित नहीं होने से नाराज शिविर में भाग लेने आए जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, उपाध्यक्ष आरती यादव, जिला परिषद सदस्य गौरव राय ने जिला प्रशासन और डीडीसी पर जनप्रतिनिधियों को योजना की जानकारी से दूर रखने की बात पर करते हुए प्रशिक्षण शिविर से वाक आउट कर गए, और जिलाधिकारी से जिला पंचायती राज पदाधिकारी और डीडीसी की शिकायत किए जाने की बात कही, प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे…
65 total views, 2 views today