कोरोना काल में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आवंटित राशि के बंदरबांट का आरोप

रिपोर्ट …श्यामानंद सिंह, भागलपुर
कोरोना काल में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के लिए आवंटित राशि के गबन और बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाते हुए गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राजेश कुमार के द्वारा इसके उद्भेदन को लेकर लगातार आरटीआई किया जा रहा है ,साथ ही गोपालपुर वीडियो से लेकर ,भागलपुर जिला अधिकारी तक के दरवाजे खटखटाये जा रहे हैं, आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि सिर्फ गोपालपुर प्रखंड में कोरोना काल के समय लगभग 33 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च किया गया है, जिसमें व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है, इस बाबत जब गोपालपुर के प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से सूचना अधिनियम के तहत राशि के खर्च का ब्यौरा मांगा गया, तो वीडियो द्वारा खर्च का ब्यौरा तैयार किए जाने की बात करते हुए कोषागार से विपत्र पारित नहीं कराए जाने की बात कही गई, आरटीआई कार्यकर्ता ने सरकारी राशि के दुरुपयोग पर जल्द से जल्द लगाम लगाए जाने की मांग जिलाधिकारी से करते हुए, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है…
56 total views, 1 views today