सुलतानगंज मुरारका कॉलेज मे कला प्रर्दशनी व कला प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्रार्चाय डा. अमर कांत सिंह ने फीता काट कर किया

भागलपुर
सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज में कला प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुरारका कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ ) अमर कांत सिंह ने किया। छात्र छात्राओं ने अपनी बनाई हुई पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया गया और बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको ने प्रदर्शित चित्र कला के बारे में प्रतिभागियों से विस्तृत चर्चा की और उनका मूल्यांकन किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अंशु कुमार ने बताया कि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 24 फरवरी को स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त पेंटिंग्स को महाविद्यालय के वार्षिक पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ नागेंद्र तिवारी, मो हुमायूँ हुमा, श्री बिजेंद्र यादव, डॉ नीतू कुमारी, अर्पिता मित्रा, डॉ अनूप श्री विजयिनी, डॉ राजीव कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री मुकेश कुमार , डॉ विवेक सिंह एवं श्री सुबोध चौरसिया आदि ने प्रतिभागियों के मूल्यांकन किया।
289 total views, 7 views today