सुलतानगंज मे पीएचईडी विभाग के मेकेनिकल कर्मी के लापरवाही से कई वार्ड मे पानी की समस्या उत्पन्न

भागलपुर
सुलतानगंज के कर्ई वार्ड मे पानी की समस्या उत्पन्न होने से पानी के लिए दर दर भटक रहे ग्रामीण ।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि एक महिनों से पानी की समस्या बनी हुई हैं।मात्र दो बांलटी पानी दिया जाता हैं।सुबह मे मात्र दो बाल्टी व शाम मे तीन बालटी पानी दिया जाता कभी कभी ठिक रहने पर सात बाल्टी पानी दिया जाता हैं।खबर प्रकाशित होने पर ग्रामीणों को आज आठ बाल्टी पानी दिया जाता हैं।वहीं मोटर मेकेनिक अनिल पासवान द्वारा कहा गया की पाईप लिकेज होने पर पानी टंकी मे नहीं दिया जाता हैं। जो दिन भर पानी नाला मे गरते रहता हैं।वहीं पाईप लाईन कर्मी के द्वारा कहा गया की दो दिन मे पाईप ठिक कर देगें।लेकिन आज पानी 22 मिनट तक कैसे चला रोज 5 मिनट तक चलता था।साथ ही नल खोल रहे कर्मी सुनिल कुमार का कहना है की मोटर मेकेनिक के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा हैं।इसकी जांच कि जाए।ओर आज 22 मिनट तक पानी कैसे दिया गया।पिएचईडी विभाग के मेनिकल कर्मीयों की लापरवाही के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पता हैं।इस ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं जाने के कारण कई वार्ड मे पानी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं।
183 total views, 1 views today