सुलतानगंज मे 5 मार्च को रेलवे जीएम के आगमन को लेकर एडीआरएम सुजीत कुमार ने विभाग के सभी अधिकारियों के साथ निरक्षण किए

भागलपुर
सुलतानगंज मे रेलवे डिवीजन मालदह के सभी विभाग के सिनियर अधिकारियों के साथ एडीआरएम सुजीत कुमार ने 5 मार्चा को जीएम के आगमन को लेकर सुलतानगंज स्टेशन का निरक्षण कर जायजा लिए।इस दौरान एडीआरएम सुजित कुमार ने स्टेशन परिसर को साफ सुधरा एंव रंगरोगन करने का निर्देश देते हुए।आगामी 5 मार्च को जीएम का इंसपेक्सन की बात कही।वही बांका सासंद प्रतिनिधि पवन केसान ने अकबरनगर स्टेशन मे आरक्षण काउंटर दुसरा इंटरसिटी एक्सप्रेस मे मासिक टिकट का बुकिंग एंव कोच डिस्प्ले बोर्ड व लोकल यात्रियों के लिए एक्सप्रेस मे समान्य टिकट कटने की मांग की ।
बांक सासंद प्रतिनिधि पवन केसान ने मिडिया को बताया कि कोच डिसप्ले बोर्ड, इंटरसिटी एक्सप्रेस मे मासिक टिक एलाअ ,अकबरनगर मे आरक्षण काउंटर एंव एक्सप्रेस मे लोकल यात्री टिकट कटने की मांग की जिससे रेल यात्रियों को परेशानी न करना पडे ।सुलतानगंज से भागलपुर जाने मे लोकल यात्रियों को काफी परेशानी होती हैं। यह सभी मांग एडिआरएम से की एडीआरएम सुजित कुमार ने बांका सासंद प्रतिनिधि पवन केसान को जल्द पुरा कर लेने की बात कही।साथ ही एडीआरएम सुजीत कुमार ने भी मिडिया के सवाल पर कहा कि 5 मार्चा को जीएम का इंसपेक्सन होना है इसकी तैयारी की जा रही हैं ।
साथ ही बांका सासंद प्रतिनिधि पवन केसान द्वारा जो समस्याओं से अवगत कराया गया हैं ।वह सभी कार्य जल्द पुरा कर लिया जाएगा।इस दौरान रेलवे मालदह डिविजन के सीनियर डिसीएम पवन कुमार, सीनियर डिओएम ए.के.मोर्या ,स्टेशन प्रबंधक सुनिल कुमार, रेल आरपीएफ इस्पेक्टर अनुरुध मुखोपाध्याय, आरपीएफ इंचार्ज सुधाशु कुमार सुधा, सभी विभाग के अधिकारी, आरपीएफ व जीआरपीएफ के पुलिस कर्मी मौजुद थे।
354 total views, 17 views today