शाहकुण्ड जमालपुर में नौ दिवसीय महाविष्णु महा -यज्ञ का किया गया ध्वजारोहण
76 views

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर शाहकुण्ड प्रखंड पंचायत खैरा के जमालपुर गाँव में नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर आज ध्वजारोहण का आयोजन किया गया,जो 29 अप्रील से शुभारंभ होकर 7 मई तक नौ दिवसीय महा विष्णु यज्ञ का आयोजन होगा इस आयोजित कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे,वहीं इस महायज्ञ आयोजन को लेकर क्षेत्र के जहां तमाम लोगों में खुशी है वहीं इस नौ दिन के नौ दिवसीय महायज्ञ के मंत्रोच्चारण से 29 अप्रैल से 7 मई तक क्षेत्र गुंजायमान हो उठेगें।
इस दौरान महा विष्णु यज्ञ के यज्ञाचार्य माना शुक्ला ने कहा कि ऐसे महा विष्णु यज्ञ होने से देश के साथ -साथ समाज और क्षेत्र को सुख शांति मिलती है,साथ ओलावृष्टि से किसानों की ज़िन्दगी खुशहाल होते हैं।
78 total views, 1 views today