बांका सासंद गिरधारी यादव ने असियाचक पंचायत के नविनटोला मे पानी की समस्या दुर हो इसके लिए अधिकारियों से बातचीत कर निर्देश दिए
108 views

भागलपुर
सुलतानगंज प्रखंण्ड के असियाचक पंचायत के नवीन टोला मे चापकल सुखने से कई घरों मे पानी की समस्या उत्पन्न होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने पर बांका सासंद गिरधारी यादव ने संज्ञान लेते हुए पीएचडी के कार्यपालक अभीयंता से मोबाईल फोन से बात चीत कर पानी की समस्या को दुर करने का निर्देश दिए। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बांकी बचे घरो मे कनेशन कर पानी की समस्या दो दिन मे दुर कर दिए जाएंगे।साथ ही मंझली गांव मे ट्रांसफर खराब होने पर बिजली विभाग के जेई को भी निर्देश देते हुए ट्रासफार्मर जल्द बदले के बात कही।
129 total views, 1 views today