बिहार पुलिस के द्वारा आयोजित पुलिस सप्ताह के दौरान होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन

रिपोर्ट… श्यामानंद सिंह, भागलपुर
बिहार पुलिस द्वारा आम जनता से जुड़ने और करीब आने की पहल को लेकर 22 से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस के द्वारा पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ,जिससे आम जनता को अपने कष्टों के बारे में पुलिस को बताने में कोई संकोच नहीं हो,साथ ही पुलिस भी जनता की समस्याओं का खुलकर निराकरण कर सके, भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि पुलिस सप्ताह को लेकर पूरे सप्ताह भर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा!
पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के बीच की दूरियों को पाटने का काम किया जाएगा , इस दौरान दहेज , बाल विवाह और शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर वाद-विवाद ,लेख और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा , साथ ही सीनियर एसपी ने पुलिस केंद्र में वृक्षारोपण भी किए जाने की बात कही…
67 total views, 1 views today