जिले के डेंजर जोन को चिन्हित कर लगाया जा रहा है जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा बोर्ड

रिपोर्ट… श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर जिले में वैसे डेंजर जोन जहां लगातार सड़क दुर्घटना हो रहा है और लगातार लोगों की जाने जा रही है , वैसे जगहों को चिन्हित कर जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा सड़क दुर्घटना पर रोक लगाए जाने को लेकर डेंजर जोन का बोर्ड लगाए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है , सोसायटी के अध्यक्ष और प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह की पहल पर चिन्हित 27 डेंजर जोन यानि ब्लैक स्पॉट पर डेंजर जोन का बोर्ड लगाने के कार्य की शुरुआत भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया से की गई , जहां अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में जानमाल कि क्षति होती है ।
इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी संस्था लगातार सड़क दुर्घटना और जल दुर्घटना पर कार्य करती है ,डेंजर जोन पर लगातार दुर्घटना होती है , सरकार और जिला प्रशासन के पास डेंजर जोन को लेकर पत्राचार भी किया गया ,लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं होता देख लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से डेंजर जोन का बोर्ड लगाने का मुहिम उनकी संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है, पहले दिन नवगछिया के 5 जगहों, जान्हवी चौक ,मकंदपुर ,मुरली ,मदरौनी एवम रंगरा चौक पर डेंजर जोन का बोर्ड लगाया गया, कार्यक्रम में नॉगछिया थाना प्रभारी , श्रीधर शर्मा,संतोष साह,
निलेश झा, धर्मेश झा, दिवाकर सिंह, मिथिलेश ठाकुर,किशोर झा , विनोद मंडल , श्यामल ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे …
43 total views, 1 views today