पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

रिपोर्ट… श्यामानंद सिंह ,भागलपुर
बिहार पुलिस द्वारा आम जनता से जुड़ने और करीब आने की पहल को लेकर 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है , पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन आज रन फॉर पीस और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ साथ आम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, भागलपुर के पुलिस लाइन से रन फॉर पीस को सिटी एएसपी पूरन झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कचहरी चौक, घंटाघर चौक ,खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक होते हुए पुनः पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुआ, उसके बाद भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , पुलिस और पब्लिक के बीच आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सार्जेंट मेजर केके शर्मा और वॉलीबॉल संघ के प्रदेश कोच नीलकमल राय ने संयुक्त रूप से किया , इस दौरान सार्जेंट मेजर केके शर्मा ने बताया कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने को लेकर बिहार पुलिस के द्वारा 22 फरवरी से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाता है भागलपुर के सीनियर एसपी के निर्देश पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे आम जनता को अपने कष्टों के बारे में पुलिस को बताने में कोई संकोच नहीं हो,साथ ही पुलिस भी जनता की समस्याओं का खुलकर निराकरण कर सके, वहीं वॉलीबॉल संघ के प्रदेश कोच नीलकमल राय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है और युवा मुख्यधारा से जुड़कर सकारात्मक कार्य करने को प्रेरित होते हैं .
33 total views, 1 views today