स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से हुआ बैठक का आयोजन

रिपोर्ट …श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर नगर निगम सभागार में स्मार्ट सिटी एडवाइजरी कमेटी की बैठक प्रभारी नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद यादव के नेतृत्व में आयोजित की गई ,इस बैठक में जनवरी में दिखाए गए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और नए प्लान के आधार पर सदस्यों से सहमति ली गई, स्मार्ट सिटी परियोजना में सांसद प्रतिनिधि और पूर्व उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर भैरवा तलाव को वाटर पार्क में विकसित किए जाने, स्मार्ट रोड को लेकर अंडर ग्राउंड पार्किंग व्यवस्था किए जाने और ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत किए जाने की बात मजबूती से अधिकारियों के समक्ष रखा, इस दौरान प्रभारी नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही काम धरातल पर दिखने लगेगा, वहीं मेयर सीमा साह ने कहा कि काम में तेजी लाने की जरूरत है, जिससे जनता को लगे कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है, वहीं बैठक में विधायक प्रतिनिधि अभय आनंद , चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अजीत जैन ,सदस्य ओमप्रकाश डोकानिया ,नागरिक विकास समिति के जियाउर रहमान और स्मार्ट सिटी के सीईओ संजीव कुमार पांडे भी मौजूद थे…
47 total views, 1 views today