भागलपुर में प्राइवेट अस्पताल लोगों का कर रहा दोहन

रिपोर्ट …श्यामानंद सिंह ,भागलपुर
अगर आप या आपके परिजन बीमार हैं और अपना इलाज भागलपुर के जीरोमाइल स्थित मंगलम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कराना चाहते हैं तो आर्थिक रूप से मजबूत होकर अस्पताल जाइए ,क्योंकि आपके पास अगर पैसा नहीं रहेगा तो आपके मरीज को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा रोक लिया जाएगा, और हां यहां 8 घंटे में चेकअप के नाम पर आपसे 40 हजार रुपैया कि मोटी रकम भी वसूली जा सकती है ,यह हम नहीं यहां इलाज कराने आए नवगछिया के तुलसीपुर जमुनिया निवासी अरुणा देवी के परिजन बता रहे हैं, पहले सुनिए मरीज का पुत्र विपुल कुमार अस्पताल प्रबंधन के विषय में क्या कहते हैं, परिजनों के मुताबिक अरुणा देवी हार्ट के पेशेंट थी और देर रात तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए मंगलम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे ब्लड जांच और अन्य तरह के जांच और 8 घंटा इलाज किए जाने के नाम पर 40 हजार रुपैया की वसूली की, मरीज के परिजन ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पैसा नहीं दिए जाने पर उनके मरीज को रोक लिये जाने की भी बात कही थी, साथ ही जिला प्रशासन और राज्य सरकार से अस्पताल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग परिजनों ने की है.
80 total views, 1 views today