घर मे पंखे से लटक कर छात्रा ने की आत्महत्या

दरभंगा सवांददाता
सिंहवाड़ा:- स्थानीय थाना क्षेत्र के कलिगांव निवासी किसान सुनील कुमार झा की पुत्री श्रिती कुमारी ने रविवार की शाम पंखे से लटककर अपनी जीवन इहलीला समाप्त कर ली घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा थाना अध्य्क्ष अमित कुमार ने लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। मृत छात्रा तीन बहन में माझिल थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। एक छोटा भाई भी है। मृतिका दरभंगा के एक महाविद्यालय में इंटरमीडिएट में पढ़ रही थी। लड़की के पिता ने बताया की शाम के समय लड़की जलपान के बाद अपने रूम में पढ़ने के लिए बैठ गई। बहुत देर के बाद लड़की की मां जब उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई तो किवाड़ बंद देखा किवार बंद देख सभी लोग चिंतित हो गए घर की पीछे वाले खिड़की से झांकने का प्रयास परिजनों ने किया तो देखा कि लड़की पंखे से दुपट्टा के सहारे झूल रही है। परिजनों ने बताया कि वो एक माह से किसी बात को लेकर तनाव में थी। हमेशा गुमसुम रहती थी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह दम तोड़ तोड़ चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना विलंब सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि परिजन के आवेदन पर यूडी केश दर्ज किया गया है।
69 total views, 1 views today