दरभंगा सदर प्रखंड के पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
30 views

दरभंगा संवाददाता
दरभंगा। दरभंगा सदर प्रखंड के मनरेगा भवन ,मतदान केंद्र संख्या 5 घ मतदाता क्रम संख्या 416 पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक मतदान रहा है। यहां पर सुबह 6:30 बजे से मतदान चल रहा है अभी तक 100 से ज्यादा मतदान हो चुका है महिला एवं पुरुष का लंबा कतार देखने को मिला पीठासीन पदाधिकारी राजेश कुमार झा का कहना है कि दोहर तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। दरभंगा के 16 प्रखंडों में पैक्स चुनाव चल रहा है. दरभंगा में 85 बच्चों के लिए 361 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है।
30 total views, 3 views today