केंद्र सरकार के कर्मचारी श्रमिक विरोधी नीति ,सरकारी संपत्तियों को औने पौने भाव में बेचने पर रोक लगाने की मांग

दरभंगा संवाददाता
दरभंगा ।केंद्रीय ट्रेड यूनियन्स एंड स्वतंत्र फेडरेशन के आवाहन पर दरभंगा जिला कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ ट्रेड यूनियन एंड सर्विस एसोसिएशन के द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारी श्रमिक विरोधी नीति ,सरकारी संपत्तियों को औने पौने भाव में बेचने पर रोक लगाने बैंकों का निजीकरण के प्रस्ताव वापस लेने ठेका संविदा पर बहाल कर्मियों को नियमित करने 4 नया लेबर कोड को वापस लेने किसान विरोधी 3 काला कानून वापस लेने रिक्त पदों पर बेरोजगारों को बहाल करने महंगाई पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला गया प्रतिवाद मार्च पोलो मैदान से प्रस्थान कर समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय ,टावर चौक का भ्रमण कर कर्मचारी महासंघ भवन के सभागार में साथी अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभा आयोजित किया सभा को कोआर्डिनेशन कमेटी के संयोजक साथी फूल कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश को बेचकर पूजी पतियों के हाथ सौंपना चाहती है चार लेबर कोड श्रमिकों को बधुआ मजदूर बना देगा जिसके खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा बैंक कर्मचारियों के जिला मंत्री के साथी कैसर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों का निजी करण करने पर आमादा है बैंक कर्मचारी एवं पदाधिकारियों का संयुक्त संघर्ष मंच ने केंद्रीय बजट में 2 बैंकों का निजीकरण करने के प्रस्ताव के खिलाफ मार्च में 2 दिन का हड़ताल करने जा रही है एआई यूटीसी के प्रतिनिधि मोहम्मद मुजाहिद आजम ने कहां की हमें सभी मजदूर संगठनों को एकता प्रदान करते हुए सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा सीआईटीयू के शैलेंद्र कुमार एवं सलील रंजन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पूर्व में संघर्ष करके मधुर पक्षी जो कानून बनाया था उसे सरकार बदल कर 4 नया लेबर कानून लाया है जो श्रमिकों के हित में नहीं है जिसके खिलाफ हर स्तर पर आंदोलन किया जा रहा है एक्टू के साथी राम नरेंद्र पासवान उर्फ भोला भाई ने अपने संबोधन में कहा कि श्रमिकों के साथ जुल्म किया जा रहा है मूलभूत समस्याओं को दिग्भ्रमित करने के लिए संप्रदाय सौहार्द को बिगाड़ना चाह रही है राज्य कर्मचारियों के नेता साथी फकीरा पासवान ,अरविंद कुमार राय, नंदन कुमार सिंह ,शनिचर पासवान अश्विनी कुमार झा, तारा कांत पाठक, अशोक कुमार झा ,सुरेंद्र कुमार सुमन,गोपाल झा आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए कर्मचारी श्रमिक एकता पर बल देने का आवाहन किया
25 total views, 2 views today