छेड़खानी और ठगी मामले में चक्षु सहायक को भेजा गया नयायिक हिरासत में
60 views

दरभंगा संवाददाता
थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास एक निजी क्लीनिक में नवालिग के साथ छेड़खानी तथा ठगी के मामले में गिरफ्तार चक्षु सहायक डाॅ राजन कुमार के खिलाफ लड़की के पिता के आवेदन पर केवटी थाना में एफआईआर दर्ज के बाद सोमवार को उसे नयायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा -342/323/354/354A/354B/406/420 भादवि एंव 8/10/12PCSO एक्ट के तहत कांड संख्या-35/21(12-2-2021) दर्ज की है।
62 total views, 1 views today