दरभंगा जिले में 10 सत्र स्थलों पर 860 स्वास्थकर्मियों को दिया टीका का दूसरा डोज

दरभंगा
-पहले दिन 60 प्रतिशत लोगों ने ली वैक्सीन
-टीकाकरण में समस्या होने पर ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से करें सम्पर्क
-कोरोना वायरस को लेकर रहें सचेत: डॉ ओमप्रकाश
जिला के 10 चयनित सत्र स्थलों पर सोमवार को 860 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के टीका का दूसरा डोज दिया गया। जबकि विभाग की ओर से 1429 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था| इस प्रकार सोमवार को आज 60 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दी गयी। अब गुरुवार को बाकी कर्मियों को दूसरा डोज दिया जायेगा। सबसे अधिक आरबी मेमोरियल में 170 लोगों को टीका दिया गया। यहां 185 लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया था। विभागीय जानकारी के अनुसार बहादुरपुर पीएचसी में 155 के विरुद्ध 70, बहेड़ी पीएचसी ए में 169 के विरुद्ध 50, हनुमाननगर पीएचसी में 162 के विरुद्ध 120, जाले पीएचसी में 155 के विरुद्ध 110, केवटी पीएचसी में 153 के विरुद्ध 50, मनीगाछी में 132 के विरुद्ध 80, सिंहवाड़ा पीएचसी में 143 के विरुद्ध 70, डीएमसीएच में 65 के विरुद्ध 50, पारस ग्लोबल में हॉस्पीटल में 110 के विरुद्ध 90 लोगों ने वैक्सीन ली। सबसे कम डीएमसीएच में 60 कर्मियों को वैक्सीन दी गयी।
सोमवार व गुरुवार को दिया जाएगा दूसरा डोज़
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया सप्ताह के 2 दिन सोमवार एवं गुरुवार को निबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा डोज दिया जाएगा। सप्ताह के 4 दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को फ्रंटलाइन वर्करों का कोरोना टीकाकरण जारी रहेगा। बताया पहले दिन 60% लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ दिया गया। अन्य कर्मियों को गुरुवार को टीकाकृत किया जाएगा। इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। संबंधी संबंधित जगहों पर समय से वैक्सीन भेज दी जाएगी। पोर्टल से निबंधित लोगों को निकट के पीएचसी या टीका केन्द्रों पर जाकर अवश्य टीकाकरण कराना चाहिए। इसके लिए अब आधार कार्ड साथ लाना जरूरी होगा। बताया कि सत्र स्थलों पर किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित कर्मी से संपर्क करें। अन्यथा सिविल सर्जन या जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से भी बात कर सकते हैं है।
अफवाहों से रहें दूर , अभियान में करें सहयोग
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया टीकाकरण अभियान में अभी तक किसी भी व्यक्ति को शारीरिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है। टीकाकरण अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसे लेकर लोगों को जागरूक रहना चाहिए। किसी प्रकार की के अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। अपनी बारी आने पर कोरोना से बचाव के लिए अवश्य टीकाकरण कराएं। वैक्सिंग लेने के बाद हम पूरी तरह कोरोना वायरस से निजात प्राप्त कर सकते हैं एवं सामान्य जिंदगी जी सकते हैं।
शिशु विभाग के चिकित्सक ने ली वैक्सीन,कहा टीका पूर्णत सुरक्षित
डीएमसीएच के शिशु विभाग के चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लेते हुए अन्य लोगों को भी टीका लेने की सलाह दी। कहा कि सरकार की ओर से दिया जा रहा टीका पूर्णत सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन का दूसरा डोज़ लूंगा। उन्होंने कहा कि सामान्य लोगों को भी अपनी व दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए टीकाकरण कराना चाहिए। उनके मुताबिक किसी प्रकार की समस्या अभी तक सामने नहीं आई है। कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण की संभावना का खतरा अभी भी है। लोगों को वायरस के प्रति सचेत रहना चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं।
35 total views, 1 views today