रेडिएंट एम आर आई प्रतिष्ठान का दरभंगा में शुभारंभ

दरभंगा
रेडिएंट एम आर आई प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ हुआ उद्घाटन कर्ता के रूप में डीएमसीएच शिशु विभाग के प्राचार्य केएन मिश्रा ने फीता काटकर किया इस अवसर पर बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी , नगर विधायक संजय सरावगी पूर्व एमएलसी दिलीप चौधरी उपस्थित थे सभी अतिथि गणों को पाग चादर से सम्मानित किया गया दरभंगा का यह पहला एम आर आई सेंटर खुला है जिसमें गरीब लोगों के लिए विशेष सुविधा का व्यवस्था की गई है संस्था के प्रोपराइटर विजय यादव के द्वारा बताया गया कि हमारे यहां आधुनिक तकनीकी से लैस मशीन उपलब्ध है जिसमें 4000 से लेकर 32000 तक की जांच की व्यवस्था है इस संस्था में पूर्व से बेता चौक स्थित पेट्रोल पंप के निकट रेडिएंट इमेजिंग सेंटर लोगों को सेवा दे रही है बबलू झा डॉ सैन्य कुमार झा, प्रशांत कुमार, दिलीप कुमार साथ में कई गण्य मान व्यक्ति मौजूद थे ।
43 total views, 1 views today