दरभंगा शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रमन प्रसाद सिन्हा का निधन

दरभंगा संवाददाता
दरभंगा शहर के प्रख्यात शल्यचिकित्सा विशेषज्ञ डॉ रमन प्रसाद सिन्हा का मंगलवार की दोपहर में देहांत हो गया। स्वर्गीय डॉ सिन्हा लगभग 88 वर्ष की उम्र में आज तड़के 3 बजे निधन हो गया। गत शनिवार को ब्रेन हेमरेज होने के कारण उन्हें स्थानीय बेंता चौक स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया था। गहन चिकित्सा यूनिट में तीन दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद सुबह तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ रमन प्रसाद सिन्हा ने डीएमसीएच में शल्य चिकित्सक विभागाध्यक्ष होने के अलावा एक लोकप्रिय शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दी। चिकित्सा जगत में समाज को दिए उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता। उन्होंने अपने पीछे एक पुत्र डॉ अमिताभ सिन्हा, दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके स्वर्गवासी होने के कारण पूरा परिवार सहित उनके जानने वाले लोग शोकाकुल है। बालभद्रपुर स्थित डा सिन्हा के निवास पर शहर के डाक्टरों सहित गणमान्य लोगों का उनके अंतिम दर्शन हेतु तांता लगा है। अंतिम संस्कार उनकी इक्षा अनुसार आज अपरान्ह पैतृक गांव के निकट पहलेजा घाट पर होगा।
53 total views, 2 views today