संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया

दरभंगा
अल्लपट्टी चौक स्थित संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल परिसर में मां सरस्वती पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सफल हुए प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह रोटरी क्लब ऑफ मिथिला के अध्यक्ष ,रिंकू कुमार झा ने कहा आगामी सत्र के लिए नामांकन जारी हो गया है। उन्होंने कहा पहली बार संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल दरभंगा में “डे बोर्डिंग” क्लास की व्यवस्था की गई है। जिसमें बच्चों के लिए पूर्ण वातानुकूलित क्लासरूम एवं पूर्ण वातानुकूलित ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की गई है। डे-बोर्डिंग के अनुसार नामांकन लेने वाले बच्चों को दिन में नियमित रूप से नाश्ता,फल,पौष्टिक पेय सहित भोजन विद्यालय की ओर से दिया जा रहा है। बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास,डांस क्लास, विभिन्न तरह के खेल कूद व अतिरिक्त शिक्षा की व्यवस्था भी की गई है। जिसके लिए विभिन्न फेकल्टी के ट्रेंड शिक्षकों की व्यवस्था दार्जिलिंग अन्य शहरों से व्यस्थाए की गई है। उन्होंने कहा हमारा विद्यालय संपूर्ण मिथिलांचल के लिए एक वरदान साबित होगा। आयोजित पूजनोत्सव के शुभ अवसर पर विद्यालय के निदेशक रिंकू कुमार झा के अलाबा प्राचार्य,शिक्षक के साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
23 total views, 2 views today