सरस्वती पूजा को लेकर कलश शोभायात्रा निकली
56 views

केवटी
प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा भक्ति पूर्ण माहौल में धूम धाम से शुरू हुआ। इस अवसर पर केवटी ,रनवे ,पैग॔म्बर पुर, खिरमा, रैयाम ,ननौरा असराहा तथा पचाढी गोसाई टोला आदि जगहों पर पूजा स्थलों को भव्य रूप सजाया गया है। इस अवसर पर न्यू आजाद कमेटी गोसाईंटोला में 131 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाला। जिसका उद्घाटन ई धीरज यादव (भूमि संघर्ष मोर्चा )और छाछा पचाढी पंचायत के मुखिया चंदा कुमारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
57 total views, 2 views today