आर टी आई कार्यकर्ता सुरेंद्र भगत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीआईसी के समक्ष अपना बयान दिया

दरभंगा संवाददाता
सीआईसी के नोटिश के समयानुसार NIC वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल दरभंगा में सुनवाई की कार्यवाही के क्रम में मेरे नाम दोनों परिवादों को सीआईसी के सक्षम प्राधिकार के द्वारा मुझ अपीलकर्ता के आपत्ति के गम्भीरता में आवश्यक सुझाव देते हुए अंतिम आदेश पर रखा गया के साथ सुनवाई समाप्त की गई।
वीडियो कांफ्रेंसिंग सुनवाई के दौरान
केंद्रीय लोक सूचना पदाधिकारी (CPIO) सह कमांडिंग आफिसर,
महार रेजिमेंट -सागर, (म0प्रदेश)
जलोटा साहब तथा प्रथम अपीलीय प्राधिकार (FAA)सह श्रीमान सेनाध्यक्ष नई दिल्ली,
के प्रतिनिधि मि0 चौटाला साहब वीडियो कांफ्रेंसिंग सुनवाई में शामिल हुए।
विदित हो कि वर्ष 2018 में RTI के तहत प्रपत्र -क,1st अपील दायरोंप्रान्त विधिवत केंद्रीय सूचना आयोग नई दिल्ली में 2nd अपील दायर मेरे द्वारा किया गया था कि सुनवाई करीव ढाई वर्षो के बाद होने से अब मुझे सूचना प्राप्त होने की आश जगी।
25 total views, 2 views today