एनएच पर नशा खुरानी का शिकार हुआ दो युवक

दरभंगा संवाददाता
सिंहवाड़ा:- बुधवार को सिमरी पुलिस ने एनएच पर नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुए दो युवक को दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर सिमरी थाना क्षेत्र में भराठी में सड़क किनारे पड़े युवकों को सिंहवाड़ा सीएससी में भर्ती कराया। जहां दोनों बेहोश युवक का इलाज सिंहवाड़ा सीएससी में चल रहा है। जिसकी पहचान बेहोश युवक का नाम संजय यादव के रूप में की गई उसने बताया कि वह किशनगंज से सिंहवाड़ा के लालपुर में अपने बहन के यहां आ रहा था इसी बीच नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया वही दूसरा युवक टेकटार निवासी मो राशिद है। वह अहमदाबाद से अपने घर लौट रहा था। बताया गया है कि वह वहां मजदूरी का काम कर रहा था। थोड़ा बहुत होश आने पर युवक ने बताया है कि वह दरभंगा स्टेशन से टेंपू से चला था। रास्ते में उसे टेंपो वाले ने बहला-फुसलाकर चाय पिला दिया। चाय पीने के बाद युवक बेहोश हो गया। जिसके बाद उसका मोबाइल,पैसा,कपड़ा सहित अन्य सामान लेकर उसे एनएच किनारे टैंपू से नीचे एनएच किनारे फेंक दिया। थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
31 total views, 2 views today