कुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आई. जी. ने किया शुभारंभ

दरभंगा संवाददाता
आई जी व डीएम ने की बैटिंग
दरभंगा :- राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 17 फरवरी को दरभंगा के पोलो स्टेडियम में मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री अजिताभ कुमार के कर कमलों से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कुमार शुभेश्वर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं दरभंगा नगर निगम के नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा तथा कुमार शुभेश्वर सिंह के सुपुत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह उपस्थित थे।
उद्घाटन के अवसर पर पहली गेंद जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने पिच पर बैटिंग कर रहे मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार को डाली। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम को कुमार कपिलेश्वर सिंह ने दूसरी गेंद डाली। इस अवसर पर दरभंगा नगर निगम के नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा ने विकेट कीपिंग की।
पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट में आठ जिले की टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, भागलपुर एवं पटना की टीम शामिल हैं। सेमी फाइनल के विजेताओं के बीच 20 फरवरी 2021 को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।
गौरतलब है कि कुमार शुभेश्वर सिंह को क्रिकेट खेल में विशेष अभिरुचि थी वे स्वयं क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी थे। वे खेलों को प्रोत्साहित करने को सदैव तत्पर रहते थे। स्वतंत्रता पूर्व दरभंगा महाराज द्वारा ही दरभंगा का प्रसिद्ध पोलो मैदान का निर्माण कराया गया था।
62 total views, 1 views today