शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन शराबी गिरफ्तार
40 views

दरभंगा संवाददाता
सिंहवाड़ा:- बुधवार को स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के भवानीपुर मे में शराब पीकर हंगामा कर रहे गाँव के ही अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया वही देर रात लालपुर चौक के निकट बारात में आये मुरैठा निवासी श्याम सुंदर चौपाल व श्रीराम ठाकुर को शराब में नशे में गिरफ्तार कर तीनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाना अध्य्क्ष अमित कुमार ने बताया की दोनों एक शादी समाहरोह में शामिल होने आए थे नशे की हालत में आपस मे ही गाली गलौज कर हंगामा कर रहे थे।
40 total views, 1 views today