25 लाख रूपये ठगी के आरोप में सढवाड़ा के पूर्व मुखिया सहित दो पर केस

दरभंगा संवाददाता
सिंहवाडा:– थाना क्षेत्र के सढवाङा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय कुमार व उसके भाई संदीप कुमार पर जमीन बेचने के नाम पर 25 लाख रूपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक का अमान्य चेक देकर धोखा-धरी के आरोप में सिमरी थाना में दोनों भाई पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।अरई निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष मंजर आलम ने इस आशय का वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा था।जिसके आलोक में भादवी 406,420,120B,468 के तहत कांड अंकित किया गया है।जिसमें कहा है कि सुशीला पब्लिक स्कूल सढवाङा के दक्षिण में एक बिगहा जमीन की बिक्री को लेकर वर्ष 2012 में 25 लाख रूपये का जरसीमन पूर्व मुखिया तय हो गया था। जमीन दखल कब्जा में होने व जरसीमन का भुगतान हो जाने पर केवाला मेरे नाम से करने की बात दोनो आरोपित ने कही थी।इस आश्वासन में चेक संख्या 990566के माध्यम से 90हजार रूपया आरोपी संदीप कुमार को वर्ष 2012 के 25 दिसंबर को दिया था।वहीं संजय कुमार को अलग-अलग चेक संख्या 990567,990570से वर्ष 2013 के 5 जनवरी को 50 व पहली जनवरी को एक लाख भुगतान किया।शेष राशि नकद वर्ष 2013 में 10 जनवरी को एक लाख,5फरवरी को दो लाख,25मार्च तीन लाख,6मई को 4लाख,15मई को 60 हजार, 25जून को 5 लाख,28 अगस्त को 2 लाख 50 हजार,3नवंबर को 1लाख 50 हजार व 5 दिसंबर को एक लाख कुल 25 लाख रूपये का भुगतान दोनों भाई संजय व संदीप को दिया।जब जमीन रजिस्ट्री के लिए कागजात की मांग करने पर हिला बहाना के बाद दिये गए भूमि का खाता खेसरा का नेट से नकल निकलवाया तो पाया कि उक्त भूमि सुशील नारायण एवं उनके पति रविन्द्र प्रसाद के नाम से है।जो आरोपी के चाचा चाची हैं।जब मैने संजय से कहा कि यह जमीन के एक मात्र वारिस आपके चाचा चाची की पुत्री है उनसे लिखवा दो।वह महिनों टाल मटोल के बाद एचडीएफसी बैंक का 25 लाख का चेक न.334960 से वर्ष 2019 के 15 मई को आरोपी संदीप कुमार ने हस्ताक्षर कर मुझे दिया।उक्त चेक को पंजाब नेशनल बैंक शाखा सिमरी में स्वयं के खाता में जमा किया।जिसको शाखा प्रबंधक ने अमान्य कर दिया।चेक पर नन सीटीसी लिखकर बैंक अधिकारी ने कहा कि अब यह चेक नहीं चलता है।आपको ठगने के लिए यह चेक दिया गया है।वर्ष 2019 के 5 जुलाई को आरोपी संजय कुमार को वकालतन नोटीस देकर आग्रह किया कि चेक को बैंक द्वारा अमान्य कर दिया गया।15 दिनों में बकाया 25 लाख का भुगतान करदें।राशि वापस नहीं लौटाने पर 29 जुलाई को शाम 6 बजे संजय के घर पर गया तथा रूपये की मांग रखी।इस पर आरोपियों ने गाली गलौज कर धक्का देकर भगा दिया।उपर्युक्त दोनों व्यक्ति ने मुझे जमीन बेचने के नाम पर धोखा देकर 25 लाख रूपये ठग लिया है।वापसी के नाम पर फर्जी चेक देकर जालसाजी की है।उपरोक्त संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतू वरीय पुलिस अधीक्षक को 31जुलाई को आवेदन दिया था।थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान सहायक दारोगा भरत राय को सौंपा गया है। शिकायत कर्ता से सभी साक्ष्य की मांग की गई है।
54 total views, 1 views today