नलजल योजना में अनियमितता को लेकर अध्यक्ष व सचिव गिरफ्तार
39 views

दरभंगा संवाददाता
रैयाम थाना पुलिस ने नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड नम्बर 8 के कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्या व सचिव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तारियों में वार्ड सदस्या सह अध्यक्ष काल्लू देवी तथा सचिव रीना देवी शामिल हैं। दोनों पर नलजल योजना में अनियमितता के तहत रैयाम थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाधयक्ष संजय कुमार सिंह ने दोनों पर एफआईआर कांड संख्या 34/20 दर्ज की पुष्टि की है।
40 total views, 1 views today