कवीश्वर चंदा की जयंती मनाई गई

दरभंगा संवाददाता
केवटी:मैथली रामायण के रचियता कवीश्वर चन्दा क्षा कि 190 वाँ जयंती आज उनके पैतृक जन्म स्थान पिणडारूच मे धुम-धाम के संग मनाया गया। कवीश्वर चन्दा सेवा समिति , पिण्डारूच के तत्वावधान में आयोजित समारोह मे सर्वप्रथम अतिथियों और ग्रामीणों द्वारा उनके स्मारक स्थल पर विराजमान संगमरमर कि मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर अवकाश प्राप्त बैक अधिकारी शैलेन्द्र चौधरी कि अध्यक्षता मे आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुये वक्ताओ ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम मे अपना विचार प्रकट करते हुये समिति के अध्यक्ष सह मैथिली फिल्म अभिनेता नवीन चौधरी ने कहा कि महाकवि विधापति के बाद मैथिली साहित्य जगत को चहुँओर आधुनिकता प्रदान करनेवाले एक मात्र कवि थे उन्होंने मैथली भाषा रामायण के अतिरिक्त गीत सप्तशती,गीत सुधा,महेशवानी, चन्द्र पद्धावली,वाताव्हन सहित कालीदास कि महान कृति पुरूष परीक्षा का मैथली अनुवाद कर मैथिली भाषा का सम्मान पूरे साहित्य जगत मे बढा दिया । इस कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य के विद्वान सह अवकाश प्राप्त शिक्षक… शिवनाथ महराज
सोमनाथ चौधरी, शशि शेखर मिश्र,सूर्य कांत क्षा,माया शेखर चौधरी,मनीष चौधरी, लक्ष्मी चौपाल, विजेन्द्र नाथ क्षा,किशोर क्षा,ऋषि कांत क्षा आदि ने विचार वयक्त किये।
72 total views, 1 views today