नेशनल इंस्टीट्यूटनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021 में पहली बार आवेदन कर मिथिला विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास

दरभंगा संवाददाता
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021 की दौड़ में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने पहली बार आवेदन कर इतिहास रचा है। माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने योगदान के बाद ही विश्वविद्यालय को एन आई आर एफ में आवेदन हेतु विश्वविद्यालय पदाधिकारियों को निर्देश दिया था । उनके सतत निर्देशन में लगातार इस पर कार्य किया गया । इस हेतु आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 19-02-2021 निर्धारित थी। समय सीमा के अन्दर आवेदन जमा कर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन सहित चहुमुंखी विकास के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। ससमय सफलतापूर्वक आवेदन किये जाने के फलस्वरूप कुलपति महोदय ने एन आई आर एफ के नोडल पदाधिकारी प्रो एन के अग्रवाल को बधाई दी है। प्रो अग्रवाल ने कहा है कि आवेदन करना चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसमें सफलता प्राप्त हुई है।आशा है विश्वविद्यालय को अच्छा रैंकिंग भी प्राप्त होगा।
37 total views, 1 views today